पूर्व प्रमुख के निधन पर जताया शोक

पूर्व प्रमुख के निधन पर जताया शोक

By RAJKISHORE SINGH | December 8, 2025 10:53 PM

चौथम. प्रखंड के पूर्व प्रमुख नरेश प्रसाद बादल के निधन पर सोमवार को पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली केसर भूतौली मालपा पहुंचे. उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रमुख के परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया. पूर्व सांसद ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रमुख उनके करीबी और दिल में थे. उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रमुख नरेश बादल अच्छे और सामाजिक व्यक्ति थे. पूर्व सांसद ने दिवंगत की पत्नी पूर्व मुखिया जनक नंदनी देवी, पुत्र अमित बादल से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनोज कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है