नजारत से अभिलेख गायब, सीओ ने लिपिक पर दर्ज करायी प्राथमिकी
नजारत से अभिलेख गायब, सीओ ने लिपिक पर दर्ज करायी प्राथमिकी
परबत्ता. अंचल अधिकारी हरिनाथ राम ने एक लिपिक के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ ने लिपिक निरंजन कुमार सिन्हा के विरूद्ध नजारत से अभिलेख गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चले की लोक शिकायत निवारण के तहत एक व्यक्ति द्वारा परिवाद दायर किया गया था और इसी सिलसिले में प्राधिकार के द्वारा वादों से संबंधित अभिलेख की मांग अंचल कार्यालय परबत्ता से की गयी. बताया जाता है कि संबंधित अभिलेख का संधारण तत्कालीन लिपिक निरंजन कुमार सिंह को करना था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किए जाने के चलते नजारत कार्यालय में अभिलेख नहीं मिले. इसके बाद अंचल अधिकारी की शिकायत पर उक्त कर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
