डॉ भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री : पूनम देवी यादव

अनुसूचित जाति का अपना हर जिले में थाना स्थापित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:42 PM

खगड़िया. मानसी प्रखंड के बालहा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को आंबेडकर रथ को जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. आंबेडकर जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी राम ने किया. जबकि संचालन जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा जदयू नेता सुनील कुमार बबलू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जदयू एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं प्रदेश महासचिव कैलाश पासवान व अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके भेंटकर स्वागत किया. जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदौलत बिहार के अनुसूचित जाति वर्ग के दलित महादलित परिवार काफी तरक्की किया है. नीतीश कुमार डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति को आरक्षण का व्यवस्था करने, विकास मित्र ,टोला सेवक, ममता दीदी की बहाली, महिलाओं को पंचायती राज चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. अनुसूचित जाति का अपना हर जिले में थाना स्थापित किया गया. दलित बस्ती में मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना, महादलित विकास मिशन, महादलित आयोग व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का काम किया जा रहा है. पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित अधिकार के प्रयोग करते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति वर्ग के दलित, महादलित वर्ग के युवाओं को रोजगार एवं सरकारी नौकरी से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. साथ ही परिवारों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाकर मुखिया, सरपंच, समिति जिला परिषद जैसे पदों पर निर्वाचित होने का अधिकार देने का काम किया. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के नेताओं के हाथों को मजबूत करते हुए 225 सीटें जीतने के लिए खगड़िया विधानसभा में भी एनडीए के प्रत्याशी को जिताकर पटना भेजने का काम करेंगे. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार की दलित महादलित वर्गों के विकास के लिए उपलब्धियां आईने की तरह दिखाई दे रहा है. जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री प्रतिबद्धता के साथ संवेदनशील हैं. मौके पर जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश महासचिव कैलाश पासवान, सुल्तानगंज विधानसभा के प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू के युवा नेता आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेता शनिचर सदा, बुलबुल यादव, पवन पासवान, पंसस मुकेश मधु, हरेराम चौधरी, सिकंदर चौधरी, महेंद्र सदा, भिखारी सदा, राकेश रजक, शौकत अली, मो. जमाल, राम विनय यादव, राजेश यादव आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है