श्यामलाल मेडिकल कॉलेज ने चार स्थानों पर लगाया चिकित्सा शिविर

श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज ने शहर में चार जगहों पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 8:14 PM

प्राथमिकता से लगा देंगे सर खगड़िया. श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज ने शहर में चार जगहों पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. जहां सैकड़ों मरीजों का इलाज कर दवा दिया गया. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार व डॉ. सना ने बताया कि श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशियेलिटी अस्पताल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर तांती टोला सन्हौली, दुर्गा स्थान बबुआगंज काली मंदिर, मथुरापुर गांधी चौक, बखरी बायपास में शिविर लगाया गया. शिविर की शुरुआत स्वामी विवेकानंद को याद कर नमन करते हुए किया गया. मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी अमरिष कुमार ने बताया कि शिविर में मरीजों को बताया कि मेडिकल कॉलेज में 15 मार्च तक फ्री मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. नॉर्मल डिलीवरी के 24 घंटे के बाद प्रसूता को 25 सौ रुपये की सहायता तथा प्रोत्साहित करने वाली आशा को एक हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. भर्ती मरीजों को सभी प्रकार का अल्ट्रासाउंड, ईसीजी जांच मुफ्त में किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है