गोलीकांड मामले में आठ लोगों प्राथमिक, दो गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली कांड के आरोपित प्रमोद शर्मा के पुत्र अमित व कमल शर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया

By RAJKISHORE SINGH | January 10, 2026 10:59 PM

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात शर्मा टोला में गुरुवार की देर रात सोये अवस्था में रामप्रवेश शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त मामले में घायल रामप्रवेश शर्मा के पुत्र रोशन शर्मा की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में कांड संख्या 11-26 दर्ज करते हुए आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली कांड के आरोपित प्रमोद शर्मा के पुत्र अमित व कमल शर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि उक्त कांड में पप्पू शर्मा, प्रमोद शर्मा, कुंदन शर्मा, मुंशी शर्मा, गोपाल शर्मा, मिथिलेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, अमित शर्मा, मिश्री शर्मा आरोपित है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपित को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है