नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को महिला दारोगा ने कमरे में बंद कर किया प्रताड़ित

रविवार को श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल / नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में छात्राओं को प्रताड़ित किया गया

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 8:31 PM

खगड़िया रविवार को श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल / नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में छात्राओं को प्रताड़ित किया गया. नर्सिंग की छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक से शिकायत की है. कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टाउन थाना की दारोगा सना खातून संस्थान के अधीक्षक को बिना सूचना दिये छात्राओं के छात्रावास में घूस गयी. कमरे को बंद कर छात्राओं को प्रताड़ित किया गया. उन्होंने बताया कि यह संस्थान आर्य भट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय पटना द्वारा मान्यता प्राप्त एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित संस्थान है. बिना संस्थान के अधीक्षक को सूचना दिये महिला छात्रावास में जाकर प्रथम वर्ष की छात्राओं को बंद कमरे में प्रताड़ित किये जाने की जानकारी कुलपति एवं महामहिम राज्यपाल को दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक दारोगा द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने के कारण की जानकारी नहीं दी गयी है. दारोगा द्वारा छात्राओं के समक्ष मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन डॉ विवेकानंद को गिरफ्तार करने धमकी दी गयी है. उन्होंने कहा कि दारोगा के कारनामे की जानकारी पुलिस अधीक्षक से की जाएगी. इधर, दारोगा पर लगाए गये आरोपों की जानकारी के लिए जब पूछा गया तो नगर थाना की एसआई सना खातून ने बताया कि जो भी जानकारी लेना है. थाना पर मिल कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है