मारपीट मामले के आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया

By RAJKISHORE SINGH | January 11, 2026 8:37 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस बीते शनिवार की रात बेला नोवाद गांव निवासी कपिल देव शर्मा के पुत्र कुंदन उर्फ कुणाल शर्मा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मारपीट मामले में बेलदौर थाना कांड संख्या 195/ 25 के नामजद बताये जा रहे हैं. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है