शतरंज प्रतियोगिता: रुद्रवीर, आयुषी को प्रथम व प्रशांत, स्वस्तिका को मिला दूसरा स्थान

शतरंज प्रतियोगिता: रुद्रवीर, आयुषी को प्रथम व प्रशांत, स्वस्तिका को मिला दूसरा स्थान

By RAJKISHORE SINGH | March 20, 2025 9:45 PM

खगड़िया. जिला शतरंज संघ व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, सचिव विप्लव रणधीर, खेल विभाग के कर्मी अरविंद पांडे ने किया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में रुद्रवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रशांत कुमार सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालिका वर्ग में कुमारी आयुषी प्रिया ने प्रथम व स्वस्तिका सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह सीनियर नेशनल आर्बिट्रेटर अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार के देख रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ. आयोजन के दौरान जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार, विश्वजीत कुमार एवं कई खेल प्रेमी, जिनमें युगल किशोर सिंह, हर्षवर्धन, अमित कुमार आदि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है