बैंक खुलवाने के नाम पर मकान मालिक से ठगी
किराये पर लिया भवन बंद छोड़ फरार हुआ संदिग्ध युवक
– किराये पर लिया भवन बंद छोड़ फरार हुआ संदिग्ध युवक – पीड़ित मकान मालिक ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार – दो महीने पहले बैंक कर्मचारी ने हुसैन चौक के पास लिया था मकान किराया सुपौल. हुसैन चौक वार्ड नंबर 21 निवासी मो नसीम ने एक कथित बैंक कर्मचारी पर ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनका मकान उनकी पत्नी संजीदा खातून के नाम से है, जिसके निचले हिस्से में बने चार कमरों को दो माह पहले पंकज कुमार नामक व्यक्ति ने निधि बैंक (नॉन-बैंकिंग) का कार्यालय खोलने के नाम पर किराये पर लिया था. आरोपी खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए BR10AS0993 नंबर के वाहन से आता-जाता था और उसका मोबाइल नंबर 9199353156 था. नसीम ने दिए आवेदन में कहा कि पंकज ने कहा था कि भारत बैंक की शाखा पहले भी उनके यहां चल चुकी है, इसलिए नया बैंक ऑफिस बिना किसी परेशानी के खोला जा सकेगा. जब नसीम ने किरायानामा (एग्रीमेंट) की मांग की तो आरोपी ने बहाना बनाते हुए कहा कि भागलपुर स्थित हेड ऑफिस से फॉर्मेट आने के बाद ही एग्रीमेंट हो पाएगा. इसी भरोसे पर 1 अक्टूबर 2025 से मकान किराये पर दे दिया गया. पीड़ित ने बताया कि दो महीने तक पंकज कुमार एग्रीमेंट को लेकर टालमटोल करता रहा और कहता रहा कि फॉर्मेट आते ही किराया सहित सब भुगतान कर देगा, लेकिन 20 नवम्बर 2025 की सुबह 10.30 बजे जब बैंक खुलने का समय हुआ और लोग ऑफिस पहुंचने लगे तब पाया कि दरवाजा बंद है. बैंक कर्मियों का कोई अता-पता नहीं था. नसीम ने पंकज को दोपहर 12 बजे फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. शाम तक इंतजार करने के बाद भी उससे कोई संपर्क नहीं हो सका. पूरा दिन बीत गया लेकिन बैंक ऑफिस नहीं खुला. इससे पीड़ित को आशंका हुई कि पंकज कुमार ना केवल जमाकर्ताओं का पैसा लेकर बल्कि किराये की रकम हड़प कर भी फरार हो चुका है. वही नसीम ने थाना में दिए आवेदन में पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए, बंद पड़े मकान को खुलवाया जाए और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
