आठ दिन का होगा चैत्र नवरात्र, हाथी पर आयेंगी मां दुर्गा
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जायेगी.
30 मार्च को कलश स्थापना, देवी के विभिन्न रूपों की होगी पूजागोगरी. चैत्र नवरात्र पर कलश की स्थापना 30 मार्च को होगी. इस बार कलश स्थापना ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्यास्त से पूर्व तक की जा सकेगी. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.53 से दोपहर 12.48 तक का है. नवरात्रि के दौरान भक्त अपने घर या मंदिरों में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. साथ ही कई लोग नौ दिन का व्रत भी रखते हैं. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जायेगी. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा और फिर कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री देवी की उपासना की जायेगी. इसको लेकर गोगरी के भोजुआ निवासी प्रकांड ज्योतिषाचार्य डॉ. शुभम सावर्ण ने बताया कि नवरात्र आठ दिनों का होगा. देवी का आगमन व गमन हाथी पर हो रहा है, जो शुभ है.
किस दिन किस देवी की होगी पूजा
30 मार्च – मां शैलपुत्री31 मार्च – ब्रह्मचारिणी1 अप्रैल – मां चंद्रघंटा
2 अप्रैल – मां कूष्मांडा3 अप्रैल – मां कात्यायनी
4 अप्रैल – मां कालरात्रि5 अप्रैल – महागौरी6 अप्रैल – मां सिद्धिदात्री6 अप्रैल को मनायी जायेगी रामनवमी
इस वर्ष रामनवमी 6 अप्रैल को है. इस दिन पूजन का विशेष मुहूर्त दोपहर 12.02 से 2:29 तक है. कर्क लग्न मध्याह्न काल के शुभ मुहूर्त में श्रीराम के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा और भगवान को मिष्ठान व फूल अर्पित कर मंगल गीत गाये जायेंगे. इस दिन पूरे देश भर में श्रीराम जन्मोत्सव की धूम रहती है. साथ ही यह दिन अंतिम नवरात्र होने के कारण भी काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन देवी की विशिष्ट पूजा, हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है.तीन अप्रैल को व्रती करेंगी चैती छठ
लोक आस्था के चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत एक अप्रैल को नहाय खाय से होगी. इस दिन व्रती चैती छठ का संकल्प करेंगे. अगले दिन दो अप्रैल को खरना के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत करेंगे. इसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तीन अप्रैल को देंगे और चौथे दिन चार अप्रैल को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पूजा समाप्त होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
