नपं के अलग-अलग तीन जगहों पर 34 लाख की योजनाओं का चेयरमैन ने उद्घाटन कर दी बड़ी सौगात, लोगों में खुशी

इससे लोगों में खुशी का माहौल है

By RAJKISHORE SINGH | November 29, 2025 10:05 PM

बेलदौर. नपं बेलदौर के अलग-अलग तीन जगहों पर कराये गये निर्माण कार्य का उद्घाटन कर चेयरमैन एवं उपचेयरमैन ने नगरवासियों को बड़ी सौगात दी है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत षष्ठम वित्त निधि से नपं के वार्ड नंबर 5 में महर्षि मेंही योगश्रम सत्संग भवन में निर्मित चहारदीवारी एवं गेट निर्माण कार्य का चेयरमैन ममता कुमारी, उपचेयरमैन राखी कुमारी कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर नगरवासियों को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज ने बताया कि करीब 11 लाख 48 हजार 4 सौ रुपए की लागत उक्त चहारदीवारी एवं गेट, वार्ड नंबर 12 में आदर्श थाना समीप 10 लाख 40 हजार की लागत से सामुदायिक शौचालय सह स्नान घर निर्माण , थाना चौक के समीप 10 लाख 40 हजार की लागत से प्याऊ का निर्माण समेत नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में ओम प्रकाश साह के घर से लेकर लीलो शर्मा के घर तक करीब 12 लाख 34 हजार 8 सौ रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इन्होंने बताया कि नपं के संबंधित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार विकास कार्य जारी है. मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सह बीजेपी नेता रंजन कुमार राज, उप चेयरमैन प्रतिनिधि सूरज कुमार, वार्ड पार्षद नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, विपिन यादव, सुलेखा देवी, रिंकी कुमारी, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, जेई चंदन कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है