बुलाकर शराब पिलाई, ईंट से मार कर हत्या
पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया
लापता पप्पू शर्मा का तीसरे दिन मधेपुरा जिले के खरील धार में मिला शव
मृतक की पत्नी ने कहा विकास शर्मा, बोकू शर्मा और राजेश शर्मा ने की हत्यापसराहा. थाना क्षेत्र के भीमरी नवटोलिया निवासी पप्पू शर्मा का शव बुधवार की दोपहर मधेपुरा जिले के आलम नगर थाना क्षेत्र के सुखार घाट के खरील धार से बरामद किया गया. इससे पहले मंगलवार की सुबह लोगों ने बहियार जाने के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में लावारिस अवस्था में बाइक पर लगे खून को देखकर पसराहा थाना को सूचना दी थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, एसआई रिक्की कुमार, एएसआई मो. तनवीर सहित दलबल के साथ बहियार पहुंचकर बाइक को जब्त किया था.
रुपये के लेन देन का चल रहा था विवाद
लापता पप्पू शर्मा के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि जलकर में रुपये की हिस्सेदारी को लेकर ये विवाद चल रहा था. देर रात हाईस्कूल बड़ी पैकांत के पीछे स्थित बासा पर पप्पू शर्मा झोपड़ी में बैठकर पार्टी कर रहा था. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रायपुर निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि रात में पप्पू शर्मा को बुलाकर शराब पिलाकर ईंट से मार मार कर हत्या कर दी गयी. वह भी वहां से जान बचाकर भाग गया. पीछे बदमाशों ने उनके ऊपर भी ईंट से प्रहार कर दिया. जिसके कारण वह जख्मी हो गया. पप्पू शर्मा की पत्नी बिजली देवी ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार की देर शाम को पैकांत निवासी विकास शर्मा, बोकू शर्मा और रायपुर निवासी राजेश शर्मा उनके साथ था. वही तीनों लोगों ने पति के साथ मारपीट कर हत्या कर लापता कर दिया है. पुलिस द्वारा मंगलवार को लापता पप्पू शर्मा खोज की गयी. लेकिन पप्पू का कहीं पता नहीं चला. बुधवार की सुबह सुखार घाट के खरील धार में शव देखा गया. पसराहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. परिजनों ने शव का पहचान किया. बताया जाता है कि पप्पू शर्मा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि लापता पप्पू शर्मा का शव सुखार घाट के धार से बरामद किया गया. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
