बाइक सवार शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
पत्नी व बेटा बेटी के चीत्कार से महिला पुरुष के आखें नम हो गयी
– घटना चौथम थाना क्षेत्र के लगमा गांव के निकट की, मृतक शिक्षक थे पनसलवा गांव का.
खगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र के लगमा गांव के समीप बाइक-ई रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. बताया जाता है कि बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी स्व. माखो प्रसाद सिंह के 39 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय चन्द्र नगर रांको में नवनीत कुमार शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे. बताया कि प्रतिदिन की तरह स्कूल में छुट्टी होने के बाद बाइक से पनसलवा घर लौट रहे थे. इसी दौरान लगमा गांव के समीप तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गयी. इसी बीच ई-रिक्शा और दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. दूसरा बाइक सवार ई रिक्शा में धक्का मारा. बाइक से गुजर रहे शिक्षक की भी ई-रिक्सा में टक्कर हो गयी. बताया कि शिक्षक नवनीत की मौके पर ही मौत हो गयी. ई-रिक्सा चालक व दूसरा बाइक सवार फरार हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई राकेश कुमार, संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.शिक्षकों के बीच शोक की लहर, परिजनों को दिया सांत्वना
शिक्षक नवनीत कुमार की मौत की सूचना शिक्षकों के बीच तेजी से फैल गया. शव को देखने के लिए सदर अस्पताल में शिक्षकों की भीड़ लग गयी. शिक्षकों ने सदर अस्पताल पहुंचकर गहरी शोक व्यक्त की. साथ ही परिजनों को सांत्वना व ढांढस दिया. शिक्षक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि नवनीत नेक व्यक्ति थे. समय पर स्कूल आना और समय पर प्रतिदिन स्कूल से घर जाते थे. स्कूली बच्चों के बीच वे प्रिय थे. वे वर्ष 2023 में टीआरए वन में बीपीएससी से हिंदी विषय के शिक्षक के पद पर पदस्थापित हुए थे. निधन पर शिक्षक गोपाल कुमार, नीरज कुमार, शशिकांत, चन्द्रशेखर आजाद सहित दर्जनों शिक्षकों ने शोक व्यक्त की.
मृतक शिक्षक की पत्नी के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
शिक्षक नवनीत की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक शिक्षक के घर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पत्नी व बेटा बेटी के चीत्कार से महिला पुरुष के आखें नम हो गयी. मृतक का भाई पंचायत सचिव धीरेन्द्र प्रसाद सिंह व मृतक शिक्षक के पुत्र राज आनंद और दिव्यानंद का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद नवनीत दो वर्ष पहले सरकारी शिक्षक बने थे. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
