मजदूर पिता ने नहीं दिया आईफोन, तो बिहार में नाराज बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

Bihar News: मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करने वाले पिता आईफोन नहीं दे सके तो एक नाबालिग बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के सैदपुर गांव में शनिवार की रात की है. जहां एक नाबालिग लड़के ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

By Rani Thakur | August 24, 2025 1:23 PM

Bihar News: मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करने वाले पिता आईफोन नहीं दे सके तो एक नाबालिग बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के सैदपुर गांव में शनिवार की रात की है. जहां एक नाबालिग लड़के ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

पिता के इंकार से था नाराज

मृतक स्थानीय वार्ड 3 निवासी निखिल कुमार (16) बताया गया है. प्राप्त जनकारी के अनुसार मृत किशोर के पिता मजदूरी करते हैं. निखिल पिछले कुछ दिनों से आईफोन खरीदने की जिद कर रहा था. घर की आर्थिक हालत देखते हुए परिवार द्वारा आईफोन देने से इंकार किए जाने पर वो नाराज था.

गले में गमछा लगाकर खुदकुशी

इसके बाद घर के पास स्थित एक मुर्गा फार्म में उसने गले में गमछा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना परिवार वालों को रविवार सुबह मिली. उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

मृतक इंटर का छात्र था और अपने दो भाइयों में बड़ा था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. पुलिस थाना में यूडी जेस दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले की फोरलेन सड़क को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब से शुरू होगा काम