राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में बेहतर प्रदर्शन कर लौटने वाले भारत स्काउट गाइड का किया गया स्वागत
भारत स्काउट और गाइड की पूरी टीम का जेएनकेटी इंटर विद्यालय में स्वागत किया गया.
खगड़िया. भारत स्काउट और गाइड की पूरी टीम का जेएनकेटी इंटर विद्यालय में स्वागत किया गया. बताया जाता है कि राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ से कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद वापस आने पर भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव राम प्रसाद, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अभिनंदन कुमार द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया. भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं समापन भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया गया. कार्यक्रम में 7 देश के भारत स्काउट गाइड के चयनित बच्चों ने भाग लिया. एक दूसरे से जान पहचान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को लेकर भारत स्काउट और गाइड के बच्चों में काफी उत्साह है. खगड़िया जिला के मार्च पास्ट में तेजस कुमार, निशा रानी का चयन हुआ. वहीं एडवेंचर में करण कुमार, अनुज कुमार, नयन कुमार, मनजीत कुमार, आशुतोष राज, पल्लवी कुमारी, पूजा कुमारी ने अपना दमखम दिखाया. वहीं नृत्य में रोशनी कुमारी, चांदनी कुमारी, जुली कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि सभी बच्चे अच्छी तरह से अपने-अपने घर वापस हो गया. मौके पर जिला सचिव ने कहा कि जेएनकेटी इंटर विद्यालय में कार्यक्रम का सभी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा. रंगोली प्रतियोगिता में पम्मी कुमारी और गौरी कुमारी ने भी अपना दमखम दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
