बेला नोबाद की टीम ने बेलदौर को हराया

बेला नोबाद की टीम ने बेलदौर को हराया

By RAJKISHORE SINGH | December 16, 2025 10:47 PM

बेलदौर. प्रखंड के पिरनगरा खेल मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच खेला गया, जिसमें बेला नोबाद की टीम ने चार विकेट से बेलदौर टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पंसस निभा देवी ने ने किया. टॉस जीतकर बेलदौर की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं बल्लेबाजी करते हुए बेलदौर की टीम ने 19 ओवर 4 गेंद का सामना कर 183 रन बनाया. प्रतिद्वंद्वी बेला नोबाद टीम को जीत के लिए 184 रन बनाने का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करते बेला नोबाद टीम के खिलाडिय़ों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. विजेता टीम के खिलाड़ी सागर कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका प्रभाष कुमार, संतोष कुमार, उद्घोषक सच्चिदानंद विक्रम, बाबुल कुमार ने निभाया. मौके पर पंसस सदस्य प्रतिनिधि बृजेश कुमार, समर्थक नीतीश कुमार, संगम कुमार, शिवप्रसाद, शिवम यादव आदि मौजूद थे. आयोजक मंडली ने बताया कि बुधवार को तीसरा लीग मैच पीरनगरा बनाम बलैठा पचाठ टीम के साथ खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है