परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर बीडीओ ने की बैठक

बीडीओ ने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर जोर दिया

By RAJKISHORE SINGH | November 27, 2025 10:19 PM

चौथम. जिले के चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में आगामी 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गई. बीडीओ ने परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर कई निर्देश दिए. बैठक में बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने पोषक क्षेत्र के दंपतियों से संपर्क करें. उन्हें चिह्नित कर परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए. ताकि नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाया जा सके. इस दौरान बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, इमरजेंसी वार्ड और आउटडोर सेवाओं का जायजा लिया. और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में बीडीओ के अलावा चौथम सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार, चौथम के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, जीविका और आईसीडीएस के कई कर्मी उपस्थित रहे. बीडीओ ने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है