जीविक दीदियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, स्वरोजगार और स्वावलंबन पर जोर

जीविक दीदियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, स्वरोजगार और स्वावलंबन पर जोर

By RAJKISHORE SINGH | November 28, 2025 10:51 PM

चौथम. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को जीविका दीदियों की बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जीविका के महिला आत्म स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ ने जीविका दीदियों से कहा कि स्वयं का स्वरोजगार कर खुद अपना व्यवसाय व जीवकोपार्जन करें. जीविका दीदियों को स्कूली बच्चों व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के यूनिफॉर्म सिलाई कर स्वयं का रोजगार खड़े करने की बात कही. बीडीओ ने जीविका दीदियों से कहा कि विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे यूनिफॉर्म पहनते ही हैं. जो बच्चों को ऐसे एकल सिलाने पर महंगे होते हैं. लेकिन सामूहिक रूप से विद्यालय से आर्डर लेकर यूनिफॉर्म तैयार किया जाए तो इसमें लागत भी कम लगेगी. और छात्र-छात्राओं को कम कीमत पर यूनिफॉर्म उपलब्ध भी हो सकेगा. और जीविका दीदियों को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा, जबकि मशरूम की खेती के संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ द्वारा कहा गया कि कम जगह में मशरूम की खेती कर अच्छी कमाई कर सकती है. मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह द्वारा भी कम जगह में ऑर्गेनिक मशरूम के उगाने के टिप्स जीविका दीदियों को बताए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है