भाजपा नेता को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपित बबलू गिरफ्तार

अन्य अभियुक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि विनोद महतो उर्फ बौना फरार है.

By RAJKISHORE SINGH | December 2, 2025 10:05 PM

गंगौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर में त्रिभुवन टोला के समीप 28 नवंबर को मारी थी गोली

बेगूसराय में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा जख्मी भाजपा नेता दिलीप सिंह

खगड़िया. भाजपा नेता दिलीप सिंह को गोली मारने वाला मुख्य आरोपित बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि गंगौर थाना क्षेत्र के लाभगांव निवासी दिलीप सिंह को गोली मारने के मामले में बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गंगौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर के त्रिभुवन टोला में 28 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर दिलीप सिंह पिता स्व. महेन्द्र सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी दिलीप सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त बबलू महतो पिता विनोद महतो उर्फ बौना, विनोद महतो उर्फ बौना पिता स्व. भरतलाल महतो साकिन दक्षिणी भदास थाना-गंगौर के विरुद्ध गंगौर थाना कांड संख्या 353/25 दर्ज किया गया था. मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 02 के नेतृत्व में गंगौर थाना पुलिस द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त बबलू कुमार को गंगौर थाना क्षेत्र के दक्षिणी भदास से गिरफ्तार किया. अन्य अभियुक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि विनोद महतो उर्फ बौना फरार है.

रुपये की लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि रुपये की लेनदेन को लेकर दिलीप सिंह व बबलू कुमार के बीच विवाद चल रहा था. तीन माह पहले भी दिलीप सिंह व बबलू के पिता विनोद उर्फ बौना के बीच विवाद हुआ था. 28 नवंबर को त्रिभुवन टोला में बबलू कुमार पिता पुत्र गोली मारकर बाइक से भदास की तरफ फरार हो गया था. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह शामिल थे.

सहायक अवर निरीक्षक ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

भाजपा नेता दिलीप सिंह को गोली मारने के मामले में सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चौधरी ने गंगौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर 25 को समय 10:00 बजे दिवा गश्ती में सशस्त्र बल महिला सिपाही करिश्मा कुमारी, महिला सिपाही 309 रानी निशुश्री, हवलदार राजीव रंजन के साथ गश्ती कर रहा था. उन्होंने कहा कि चौकीदार बिन्देश्वरी तांती द्वारा सूचना मिलने पर त्रिभुवन टोला चौक धीरज मोटर साइकिल गैराज पर पहुंचा. लोगों ने बताया कि गैराज के समीप बांस के चचरीनूमा मचान पर लाभगांव निवासी दिलीप सिंह, त्रिभुवन टोला निवासी सुखदेव ठाकुर के पुत्र उमेश ठाकुर, लखन साह के पुत्र महेन्द्र साह तीनों आपस में बैठकर बातचीत कर रहें थे. तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति भदास की ओर से आया. धीरज मोटर साइकिल गैराज के सामने बाइक रोका था. अपने कमर से पिस्तौल निकालकर जान मारने की नियत से दिलीप सिंह पर गोली चला दिया. जिससे दिलीप सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंगौर थाना में कांड संख्या 353/25 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है