प्रखंड परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा की गयी स्थापित
प्रखंड परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा की गयी स्थापित
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गयी. इस दौरान अखिल भारतीय रविदासिया संगठन, डॉ भीमराव आंबेडकर मंच के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे. संगठन के सभी सदस्यों की सहमति से प्रतिमा स्थापित की गयी. मौके पर अखिल भारतीय रविदासया संगठन के जिला अध्यक्ष धनोज दास व जितेंद्र पासवान ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना को लेकर लंबे समय से संगठन के लोग प्रयासरत थे. इसको लेकर तत्कालीन बीडीओ मो मिनहाज अहमद व प्रमुख शोभा देवी से सहमति भी प्राप्त की गयी थी. बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण छह दिसंबर को संभावित है. मौके पर रविदासया संगठन आंबेडकर मंच के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पासवान, विद्यानंद पासवान, आभा कुमारी, कंचन कुमारी, प्रमोद दास, गणेश पासवान, अनुप्रिया कुमारी, जिला परिषद सदस्य प्रवीण पासवान, योगेंद्र बौद्ध, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दास, संदीप दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
