ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ने मनाया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ने मनाया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस
खगड़िया. ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शनिवार को मनाया. सर्वप्रथम उपस्थित अधिवक्ताओं में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि संविधान में जो स्वतंत्रता का अधिकार बाबा साहब ने दिया है. उसको छिनने का प्रयास सत्ता में बैठे हुए आरएसएस के लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गैर संवैधानिक तरीके से अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं. इसको देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि मामूली मामले में चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने बेवजह मोटरसाइकिल को फिल्मी स्टाइल में एक्सीडेंट कर गिरफ्तार किया. जब गिरफ्तारी का कारण पूछा तो बताया भी नहीं, जबकि संविधान में यह व्यवस्था दी गयी है कि गिरफ्तार व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी तुरंत देनी है. कहा कि देश राज्य और जिला संविधान से चलेगा. इसके लिए हम लोग संघर्षरत रहेंगे. अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही लोगों को आचरण करना चाहिए. खास करके जो शासन प्रशासन में बैठे हुए लोग हैं. उन्हें आम नागरिकों की स्वतंत्रता के लिए संस्कृत संकल्पित होना चाहिए. जिस तरह की घटना अधिवक्ता प्राणेश कुमार के साथ घटी है. उसको कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है. यह निंदनीय है. दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो. अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो. अधिवक्ता ललित कुमार ने कहा कि जो घटनाएं घटी है. उसके लिए हम लोग अगर दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे. मौके पर अधिवक्ता गुलाब ठाकुर, अधिवक्ता क्लर्क कस्तूरी निषाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
