आजाद क्लब मथुरापुर ने 7-1 से दुधैला को हराया
आजाद क्लब मथुरापुर ने 7-1 से दुधैला को हराया
खगड़िया. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रेलवे मैदान मानसी में जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का दूसरा मैच आजाद क्लब मथुरापुर और दुधैला फुटबॉल टीम परबत्ता के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णा नंद यादव और डीएफए के कार्यकारिणी सदस्य ललित मिश्रा ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया. मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में विनय कुमार, सहायक निर्णायक के रुप राजीव कुमार, शंकर कुमार सिंह और चौथे निर्णायक रौशन गुप्ता उपस्थित थे. वहीं उद्घोषक के रुप में रुपेश रंजन मौजूद थे. मैच आरंभ होने के दस मिनट बाद मथुरापुर की टीम ने एक गोल करने में सफल हुआ. इसके पांच मिनट बाद दुधैला की टीम एक गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया. फिर मध्यांतर के चंद मिनट पहले मथुरापुर की टीम ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाया. मध्यांतर बाद आरंभ हुए खेल में दोनों टीम के खिलाड़ी काफी प्रयास किया. लेकिन, मथुरापुर की टीम ने अपने सूझ-बूझ से खेल का प्रदर्शन कर लगातार पांच गोल दागकर टीम को सात गोल से बढ़त दिलायी. खेल समाप्त होने तक दुधैला की टीम गोल नहीं कर सका. मैच में मथुरापुर की टीम ने 7-1 से जीत हासिल किया. मंगलवार को नवयुवक क्लब ठाठा और चौथम के बीच मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
