पुरुष नसबंदी पखवारे को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
मालूम हो कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवारा शुरू किया गया है
गोगरी. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में आगामी आयोजित होने वली पुरुष नसबंदी पखवारे को लेकर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. मैनेजर पूजा कुमारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार साहू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल से हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को रवाना किया गया. मालूम हो कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवारा शुरू किया गया है. इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ता हर घर पहुंच दंपती को नसबंदी के लिए जागरूक कर रही हैं. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के अलावा जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आगामी 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा मनाया जायेगा. मैनेजर पूजा कुमारी ने कहा की इसके तहत अधिक-से-अधिक पुरुषों की नसबंदी की जायेगी. मैनेजर ने कहा कि सारथी रथ के माध्यम से लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना व योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है. अभियान के दौरान दो और तीन बच्चों के पिता को पुरुष नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही एक बच्चे के पिता को परिवार नियोजन के अस्थाई उपाय एवं दो और तीन बच्चों के पिता को पुरुष नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित कर इसके लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
