गोगरी में दो कट्टा व 11 कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे.

By RAJKISHORE SINGH | November 30, 2025 9:11 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के फुदकिचक गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार तस्कर को दो देशी कट्टा व 11 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली की शेरगढ़ निवासी चानो यादव का पुत्र प्रीतम कुमार फुदकिचक में अवैध कट्टा लहरा रहा है. कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे. पुलिस को देखते हथियार तस्कर प्रीतम भागने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने खदेड़कर पर मंदिर मोड़ के समीप से तस्कर प्रीतम को पकड़ लिया. जब प्रीतम की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो देशी कट्टा और 11 कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 307/25 दर्ज कर लिया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीएसपी ने बताया कि बीते दिन शेरगढ़ निवासी गुलशन कुमार द्वारा जानलेवा हमला कर मारपीट करने के मामले में तस्कर प्रीतम कुमार पर आरोपित किया गया. प्रीतम के विरूद्ध गोगरी थाना में कांड संख्या 306/25 दर्ज कराया गया था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी. बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर का आपराधिक इतिहास रहा है. बताया कि गिरफ्तार प्रीतम के विरूद्ध गोगरी थाना में कांड संख्या 269/22, थाना कांड संख्या 14/20, थाना कांड संख्या 237/18, थाना कांड 306/25 दर्ज है. बताया कि एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार हथियार तस्करी एवं तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापामारी की जा रही है. छापेमारी में गोगरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रशिक्षु एसआई सिंटू कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है