सचिव चयन को लेकर एचएम व अभिभावकों के बीच हुई नोंकझोंक
बीईओ मनोहर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
मामला गरमाया, बीइओ विद्यालय पहुंच लिया जायजा बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरना मुसहरी में मंगलवार को अभिभावकों और शिक्षकों के बीच जमकर तूतू, मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीईओ मनोहर कुमार विद्यालय पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गए. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण विद्यानंद सिंह, विक्की सिंह, भूषण सिंह, शम्भु सिंह, रौशन सिंह, परमानंद सिंह, गौतम सिंह, परमानंद मंडल,वार्ड सदस्य इंदू देवी,तेतरी देवी, गीता देवी, नीतू देवी समेत दर्जनों ग्रामीण विद्यालय कि व्यवस्था एवं संचालन की स्थिति जानने पहुंचे थे. लेकिन विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ देखकर ग्रामीणों ने उपस्थित शिक्षकों और प्रधानाध्यापिका से ताला खोलने की मांग की. लेकिन प्रधानाध्यापिका अंजनी कुमारी एवं मौजूद शिक्षक ताला खोलने को तैयार नहीं हुए एवं आक्रोशित अभिभावकों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी. इससे आक्रोश बढ़ता गया और देखते ही देखते दर्जनों अभिभावकों की भीड़ विद्यालय परिसर में इकट्ठा हो गए. वहीं अभिभावकों की भीड़ विद्यालय में मौजूद शिक्षक को हटाने की मांग शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व विद्यालय में सचिव का चुनाव हुआ था लेकिन प्रधानाध्यापिका अंजनी कुमारी ने “गुपचुप तरीके” से अपने समर्थकों को शामिल कर मनमाने ढंग से सचिव चुन लिया. इसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया है. विदित हो कि उक्त मामले को लेकर माहौल गरमाते ही सुबह से दोपहर तक विद्यालय में अभिभावक और शिक्षक आमने-सामने रहे. आश्चर्य की बात यह रही कि विवाद की सूचना मिलते ही बेला नोबाद पंचायत और मुरासी क्षेत्र के कई विद्यालयों जैसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरासी, मध्य विद्यालय बेला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलानोवाद सहित कई विद्यालयों के शिक्षक भी अपने विद्यालय की पढ़ाई बाधित कर “पंचायत” करने भरना मुसहरी पहुंच कर मामले को निष्पादन करने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे. इस संबंध में बीईओ मनोहर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
