बाजार समिति में 1233 विद्यालय अध्यापकों को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र

शहर के बाजार समिति खेल मैदान में रविवार को 1233 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:07 PM

खगड़िया. शहर के बाजार समिति खेल मैदान में रविवार को 1233 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बीपीएससी टीआरई थ्री के चयनित 1233 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. समारोह स्थल पर 12 काउंटर बनाए गए हैं. बताया जाता है कि कक्षा एक से पांचवीं तक में 806 शिक्षकों को औपबंधिक पत्र मिलेगा. जबकि कक्षा छह से 8वीं तक के 234 शिक्षकों, कक्षा नौवीं से दशवीं तक के 126 शिक्षकों व कक्षा 11वीं से 12वीं तक के 67 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा. नियुक्ति पत्र लेने वाले शिक्षकों को आधार कार्ड व काउंसेलिंग की पावती रसीद साथ लेकर आना है. डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक्र जिला परिषद अध्यक्ष, नप अध्यक्ष आदि होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है