कटाव निरोधक कार्य व रिंग बांध का कराया जाएगा निर्माण: विधायक
हर हाल में गंगा कटाव निरोधक कार्य एवं रिंग बांध का निर्माण सुनिश्चित कराया जाएगा.
सदर विधायक ने गंगा कटाव स्थल का किया निरीक्षण ………….. खगड़िया. सदर अंचल के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के मथार दियारा स्थित गंगा कटाव प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण रविवार को नवनिर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गंगा कटाव निरोधक कार्य एवं रिंग बांध निर्माण की मांग को लेकर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना, पूर्व सरपंच शिवनंदन प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया पृथ्वीराज उर्फ बल्लो यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने एक स्वर में कटाव से स्थायी सुरक्षा की मांग की. विधायक बबलू कुमार मंडल ने आश्वासन दिया कि बड़ी आबादी की बसावट और किसानों की उपजाऊ भूमि को बचाने के लिए वे पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं. विधायक ने कहा कि हर हाल में गंगा कटाव निरोधक कार्य एवं रिंग बांध का निर्माण सुनिश्चित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिंग बांध के निर्माण से न केवल किसानों की बहुमूल्य कृषि भूमि सुरक्षित होगी. बल्कि कृषि आधारित आय में भी वृद्धि होगी. साथ ही इस क्षेत्र में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की स्थापना की संभावनाएं बढ़ेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. ग्रामीण कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण कर कटाव निरोधक कार्य का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी. परिणामस्वरूप हर वर्ष गंगा की धारा किसानों की जोत की जमीन को निगलती जा रही है. पूर्व सरपंच शिवनंदन यादव ने कहा कि श्रीनगर, छर्रापट्टी, बरखंडी टोला, मथार दियारा, एकनियां होते हुए टीकारामपुर तक कटाव निरोधक रिंग बांध का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र महतो, भाजपा नेता सुनील साह, शिबू साह, जनार्दन यादव, भोला यादव, पंकज, शंकर यादव, माहेश्वरी यादव, समरजीत यादव, गौरव कुमार, राजू कुमार, अमोद कुमार, नागेश्वर यादव, नवीन मिश्रा, जय जय राम मंडल, नरेश कुमार, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
