सरकारी है आंगनबाड़ी केंद्र, बावजूद चल रहा किराये के मकान में
सेविका ने स्पष्टीकरण का भी नहीं दिया जवाब
परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत में चल रहा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 247 का भवन उक्त केन्द्र में कार्यरत सेविका का आवास बन गया है. जबकि उक्त केन्द्र में नामांकित बच्चे पड़ोस के निजी दरवाजा पर पढ़ाई करते हैं. यह सिलसिला महीनों नहीं वर्षों से विभाग की जानकारी के बावजूद अनवरत चल रहा था. आगे भी यह चलता रह जाता, लेकिन विगत सप्ताह 16 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के ठीक बाद इस केन्द्र में जीर्णोद्धार करने लिए पारित योजना के क्रियान्वयन के लिये संबंधित कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य आरंभ करना चाहा तो सेविका रुबी कुमारी ने कहा कि यह उनका आवास है और वे इसकी मरम्मत नहीं करने देंगी. जब कर्मियों ने उन्हें बताया कि यह तो सरकारी राशि से बना आंगनबाड़ी केन्द्र है, तो सेविका ने बताया कि यह भवन उनकी जमीन पर बना हुआ है, इसलिए यह भवन उनका हुआ. सेविका ने स्पष्टीकरण का भी नहीं दिया जवाब बताया जाता है कि इस पूरे मामले की जानकारी जब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को मिला तो उन्होंने सेविका से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा. जिसका जवाब भी सेविका के द्वारा नहीं दिया गया. विभागीय कार्रवाई के साथ प्राथमिकी का आदेश सूत्र बताते हैं कि सियादतपुर अगुवानी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 247 का भवन बन जाने के बाद भी केंद्र का वर्षों से संचालन एक दूसरे भवन यानी किराए के मकान में हो रहा है. विभागीय के आदेश का अवहेलना करते हुए सेविका एवं उनके परिजन सरकारी भवन को अतिक्रमण कर भवन को निजी उपयोग में ला रही है. स्पष्ट होता है कि केन्द्र का संचालन मनमाने तरीका से किया जा रहा है जो विभागीय आदेश का अवहेलना को दर्शाता है. भवन निर्माण से संबंधित अभिलेख की मांग इधर सीडीपीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता को पत्र भेजकर सियादतपुर अगुवानी पंचायत अन्तर्गत निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-247 के भवन निर्माण का संपूर्ण अभिलेख मांगा है. उक्त केन्द्र भवन का निर्माण किस योजना के तहत किया गया है तथा अंचलाधिकारी, परबत्ता द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित एवं उक्त निर्माण से संबंधित सभी तरह के अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की गई है. ताकि उक्त सेविका पर विधि सम्मत कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित की जा सके. इसके साथ ही सीडीपीओ ने संबंधित पंचायत की महिला पर्यवेक्षिका रचना कुमारी को आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 247 की सेविका रूबी कुमारी के द्वारा (आईसीडीएस) सरकारी भवन अतिक्रमण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
