और अचानक धू धू कर जल गई खड़ी कार

लोगों की मानें तो अचानक रात के समय शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई.

By RAJKISHORE SINGH | December 1, 2025 9:57 PM

चौथम. जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी बौरने पंचायत के रुपनी में देर रात एक खड़ी कार शॉर्ट सर्किट के कारण धू-धू कर पूरी तरह से जल गई. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया था. किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक गली में खड़ी टाटा कंपनी की स्काडा मॉडल कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. कार प्राइवेट शिक्षक रुपनी निवासी जैलाश पासवान का बताया जा रहा है. लोगों की मानें तो अचानक रात के समय शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई. जब तक मालिक और स्थानीय लोग जागते, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. इधर मामले को लेकर वाहन मालिक और स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना चौथम थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई मोहम्मद मजीद आलम को घटनास्थल पर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है