आधे दर्जन शिक्षक-शिक्षिका को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए एसीएस ने किया सम्मानित
टीओबी शिव कुमार द्वारा संस्थापित शिक्षकों का एक लर्निंग प्लेटफॉर्म है.
खगड़िया. टीचर ऑफ बिहार द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में जिले के आधे दर्जन शिक्षकों पटना में सम्मानित किया है. एसीएस सिद्धार्थ ने सभी 6 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया. सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ, विशिष्ट अतिथि विजय यादव, सज्जन आर, विनायक मिश्रा, साहिला, रश्मि प्रभा थे. पटना में आयोजित टीचर ऑफ बिहार कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए जिला मेंटर के लिए शिक्षिका डॉ. स्वराक्षी स्वरा, प्रखंड मेंटर में अनुभूति, परबत्ता के शिक्षक मो. रियाजउद्दीन, बेलदौर के शिक्षिका गरिमा, गोगरी के शिक्षिक हरिशंकर, चौथम के शिक्षिका अनुराधा को प्रशस्ति पत्र, बैग, मेडल और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि टीओबी शिव कुमार द्वारा संस्थापित शिक्षकों का एक लर्निंग प्लेटफॉर्म है. जहां सभी सरकारी स्कूलों के बेहतरीन प्रदर्शन को शेयर किया जाता है. शिक्षिका डॉ. स्वराक्षी स्वरा ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक मेंटर अपने अपने प्रखंड के बेहतरीन शिक्षकों को ढूंढ कर प्रोत्साहित करते हैं. परबत्ता प्रखंड के मेंटर रियाजउद्दीन का पूरे बिहार में नवाचार प्वाइंट के आधार पर पहला स्थान प्राप्त हुआ. इसके लिए उन्हें अलग से भी सम्मानित किया गया. कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में शिक्षण के क्षेत्र में भी अपना अलग मुकाम बना कर दिखाएगा. शिक्षिका गरिमा मिश्रा, अनुभूति और हरिशंकर कुमार ने शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षण को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें. इससे पहले एसीएस सिद्धार्थ ने शिक्षिका डॉ. स्वराक्षी स्वरा को टीचर ऑफ दा मंथ जनवरी 2025 से भी सम्मानित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
