मटिहानी गंगा घाट पर स्नान कर रहे युवक डूबा, एसडीआरएफ कर रही तलाश
घटना की सूचना वार्ड पार्षद अमृत राज को दी गयी. अमृत ने घटना की जानकारी सीओ को दिया
मानसी के मटिहानी गंगा घाट पर स्नान के दौरान हुआ हादसा———- मानसी. थाना क्षेत्र के मटिहानी गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल के समीप 45 वर्षीय युवक नहाने के दौरान नदी में लापता हो गया. एसडीआरएफ द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही है. सामाचार संकलन तक लापता युवक का पता नहीं चला. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मटिहानी गंगा घाट पर सपरिवार घर में गोसाईं बाबा को स्थापित करने के लिए गंगा नदी से मिट्टी लाने गया था. मिट्टी काटने से पहले स्नान करने लगा. स्नान करते ही सुपौल जिले के बिहरा पचगछिया प्रखंड क्षेत्र के बिजलपुर गांव निवासी मुकेश पासवान लापता हो गया. मौजूद परिजनों ने बताया कि निर्माणाधीन पुल के समीप मिट्टी लाने गया था. इसी दौरान मुकेश नदी में लापता हो गया. घटना की सूचना वार्ड पार्षद अमृत राज को दी गयी. अमृत ने घटना की जानकारी सीओ को दिया. एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं चला. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. सीओ आमिर हुसैन ने बताया कि सूचना पर एसडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
