कोसी नदी में भैंस की पूछ पकड़ कर नदी पार कर रहे युवक की डूबने से मौत
नीय लोगों द्वारा युवक का शव पानी से निकाला गया.
बुच्चा पंचायत के सरसावा गांव निवासी युवक की दो वर्ष पहले हुई थी शादी मानसी. प्रतिदिन की तरह रविवार को भी भैंस की पूछ पकड़ कर कोसी नदी पार कर रहे पशुपालक की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की दो साल पहले शादी हुई थी. मार्च में युवक का गौना होने वाला था. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बुच्चा पंचायत के सरसावा गांव निवासी घोघला यादव के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव प्रतिदिन की तरह आज भी भैंस का पूछ पकड़ कर कोसी नदी पार कर रहा था. बीच धार में मुकेश हाथ छूट गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा युवक का शव पानी से निकाला गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सरसावा पंचायत मुखिया आजम उद्दीन ने बताया कि घटना दिन के करीब 1 बजे की है. जहां युवक अपने भैंस को चारा चराने के लिए कोसी नदी पार कर बुच्चा पंचायत बहियार जा रहा था. इस दौरान भैंस के पूछ से हाथ छूट गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
