ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

By RAJKISHORE SINGH | June 6, 2025 10:04 PM

चौथम. मानसी-सहरसा रेलखंड के बदला घाट पुल के करीब तिरासी ढाला के पास शुक्रवार को कोसी एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान हरदिया पंचायत अंतर्गत कमरी दिघरी निवासी स्व गोरेलाल सदा के 33 वर्षीय पुत्र पंकज सदा के रूप में हुई. वह सुबह में भुट्टा छिलने के लिए बहियार जा रहा था. इसी क्रम में सुबह में अंधेरा रहने के कारण कोसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर एसआइ संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है