अलग-अलग जगहों से तीन वारंटी समेत एक शराबी गिरफ्तार, भेजा जेल

गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By RAJKISHORE SINGH | November 27, 2025 10:15 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन वारंटी समेत एक शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी की पहचान कुर्बन पंचायत के सठमा गांव निवासी दयानंद यादव के पुत्र मिथुन कुमार एवं दिवाना उर्फ देवेंद्र कुमार तथा पचौत गांव निवासी घोघो डोम के पुत्र उमेश डोम के रूप में की गई है. जबकि शराबी की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर एक कुम्हरैली गांव निवासी शेषनाथ पोद्दार के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शराबी शराब पीकर थाना परिसर में टहल रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर एसआई सरिता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसे गिरफ्तार किया. मामले की पुष्टि करते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है