उपचुनाव मुखिया पद से एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन परचा

नामांकन की अंतिम तिथि आगामी 20 जून निर्धारित है

By BASANT YADAV | June 14, 2025 11:38 PM

मानसी. प्रखंड में उपचुनाव के लिए मुखिया पद के लिए सैदपुर पंचायत के वरुण कुमार यादव ने पहले दिन शनिवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सैदपुर पंचायत में मुखिया व पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड 18 में एक पंचायत सदस्य सहित दो पदों पर चुनाव होना है. पहले दिन शनिवार को मुखिया पद के लिये एकमात्र अभ्यर्थी ने नामांकन कराया. नामांकन की अंतिम तिथि आगामी 20 जून निर्धारित है. अगले 21 व 22 जून संवीक्षा तथा 23 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित होगा. आगामी 9 को मतदान तथा 11 जुलाई को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है