हथवन पैक्स को मिला मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत पांच लाख रुपये
हथवन पैक्स को मिला मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत पांच लाख रुपये
खगड़िया. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत अलौली प्रखंड के हथवन पैक्स को प्रथम पुरस्कार दिया गया. हथवन पैक्स अध्यक्ष नंदनी देवी को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सम्मानित किया है. हथवन पैक्स ने जिलेभर के पैक्सों में सबसे शानदार उपलब्धि हासिल की है. इसलिए सहकारिता मंत्री ने शुक्रवार को पटना के दशरथ मांझी श्रम व नियोजन संस्थान कैंपस में नंदनी देवी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि सहयोग समिति के निबंधक इनायत खान ने इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष नंदनी देवी को पत्र भेजकर जानकारी दी थी. पैक्स प्रतिनिधि विक्रम कुमार ने बताया कि बिहार के 46 पैक्स का चयन किया गया. इसमें जिले से हथवन पैक्स का चयन किया गया. बताया कि आदर्श पैक्स के रूप में हथवन पैक्स को दूसरी बार चयन किया गया. हथवन पैक्स को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत पांच लाख रुपये समिति के बैंक खाता में भेजा गया. उन्होंने बताया कि हथवन पैक्स प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के उत्कृष्ट कार्यकलाप के लिए पांच लाख रुपये दिया गया. हथवन पैक्स को दूसरी बार आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किये जाने पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने पैक्स अध्यक्ष नंदनी देवी को फोन कर बधाई दी. आदर्श पैक्स हथवन को सम्मानित किये जाने पर जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, रौन पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार, अलौली कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, संजय कुमार, प्रकाश झा, सुशील कुमार, अंकेक्षक लाल कुमार, क्रांति कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन राम आदि लोगों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
