इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 छात्रों का स्किल इंटरन में हुआ प्लेसमेंट.

इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 छात्रों का स्किल इंटरन में हुआ प्लेसमेंट.

By RAJKISHORE SINGH | April 9, 2025 9:58 PM

खगड़िया . इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी स्किल इंटरन में हुआ है. सभी चयनित छात्रों को 5.2 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है. बल्कि संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की एकजुटता, शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्लेसमेंट टीम की अथक प्रयासों का भी नतीजा है. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है. आने वाले समय में महाविद्यालय के और भी विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में अपना स्थान बनाएंगे. इस सफलता पर कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो विशाल कुमार चौधरी, सहायक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो विजय कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रहा. उन्होंने तकनीकी रूप से तैयार किया. बल्कि उन्हें इंटरव्यू की तैयारी, कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन के स्तर पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने बताया कि स्किल इंटरन जैसी कंपनियां छात्रों की बहुआयामी क्षमता, टेक्निकल ज्ञान व व्यवाहारिक कौशल को देखकर ही चयन करती है. चयनित छात्रों में सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी शामिल हैं. सिविल इंजीनियरिंग से कन्हैया कुमार, रविकांत पुजारी, दिलखुश कुमार, राहुल कुमार, पियुष नारायण लाल, ब्यूटी कुमारी को नियुक्ति मिली है. वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सौरभ कुमार, प्रभाष कुमार, आदित्य अमन, याशी प्रिया, भारती कुमारी, राखी कुमारी का चयन हुआ है. सभी छात्रों ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. जो निश्चित रूप से कॉलेज की प्रतिष्ठा को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है. कॉलेज प्रशासन ने इस सफलता को और आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, औद्योगिक भ्रमण, विशेषज्ञ व्याख्यान एवं मॉक इंटरव्यू जैसे अनेक आयोजन करने की योजना बनाई है. महाविद्यालय का यह प्रयास है कि हर छात्र को न केवल तकनीकी शिक्षा मिले, बल्कि वह रोजगार के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है