11 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली बिहार बदलाव रैली में 10 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग
11 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली बिहार बदलाव रैली में 10 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग
खगड़िया. बिहार बदलाव रैली की तैयारी को लेकर जन सुराज की अनुमंडल स्तरीय बैठक जिला कार्यालय में हुई, जिसमें 11 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली रैली में जिले से 10 हजार कार्यकर्ता भाग लेने पर चर्चा हुई. बैठक में रैली की तैयारी को लेकर कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में जिला प्रभारी संजय सिंह, जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण, जिला महासचिव जर्नादन सिंह, जिला अभियान समिति गजेन्दर सिंह निषाद, जिला महिला अध्यक्ष काजल कुमारी, जिला युवा अध्यक्ष मुन्ना प्रताप, जिला किसान अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी अभिषेक कुमार को चयनित किया गया है. जिला कमेटी ने प्रखंड स्तरीय समिति का चयन किया गया है. जिसमें अनुमंडल अध्यक्ष अमर रजक, अनुमंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन, मनीष कुमार सिंह को जिला संयोजक बनाया गया. दस हजार लोगो की भागीदारी पटना में होगी. इसके लिए जिला के सभी पंचायत की भागीदारी हो जिसमे शीला पटेल, विजय पटेल, डॉ नीतीश कुमार, अंजनी भारती, जय सिन्हा, नरेश यादव, सानू कुमार, सुनील यादव, धर्मेंद्र चौरसिया, रजनीश कुमार, सोनी कुमारी, डॉ. मनीकांत मंडल, राम बालक सिंह, राजीव कुमार, आनंद कुमार, जय कृष्ण कुमार, समशेर आलम को प्रभार दिया गया है. शिक्षक नेता मनीष सिंह ने बताया कि बिहार की जनता सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए पटना गांधी मैदान में 11 अप्रैल को पटना चलना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
