अगुवानी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा में लगेगा 10 दिनों का मेला : विधायक
प्रखंड के दक्षिणी छोर पर अवस्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा नदी तट अगुवानी घाट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर अब हर वर्ष दस दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा.
परबत्ता. प्रखंड के दक्षिणी छोर पर अवस्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा नदी तट अगुवानी घाट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर अब हर वर्ष दस दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा. इस मेला में गंगा कथा एवं गंगा आरती का आयोजन भी किया जायेगा. पवित्र त्रिवेणी घाट से प्रवाहित उत्तरवाहिनी गंगा नदी के जल को सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. प्रतिवर्ष यहां से जल भरकर लाखों कांवरिया भक्त देवघर तथा सिंहेश्वर स्थान के साथ साथ अन्य एक दर्जन शिवालयों में जलार्पण करते हैं. परबत्ता पंचायत समिति के पूर्व प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह के अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य ने कहा कि गंगा किनारे बनाया गया मां गंगा के मंदिर को विस्तार रूप दिया जायेगा. इसके साथ ही अभी तक माघी पूर्णिमा का आयोजन केवल एक दिन होता था, लेकिन अब इसे दस दिवसीय गंगा महोत्सव में परिवर्तित किया जायेगा. माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, जिसे सत्यनारायण पूजा भी कहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
