महिलाओं की उम्मीदों को मिली रही नयी उड़ान
महिलाओं की उम्मीदों को मिली रही नयी उड़ान
– संवाद के जरिये उठ रही है योजनाओं एवं सुविधाओं की मांग कटिहार जिले के सभी 16 प्रखंडों के 36 ग्राम क्रमशः खैरिया, चांदपुर, अहमदाबाद, फतेहपुर, चीतौरिया, मरंगी, बलुआ, नारायणपुर, मूसापुर, बांसवाड़ा, चंदवा, सीरनिया, मकईपुर, भोगांव, कुर्सेल, महेशपुर, डंडखोरा, आबादपुर आदि में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन सभी 36 गांव के ग्राम संगठनों में कुल 7961 महिलाओं ने भाग ली.सोमवार को इन गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी वर्तमान समस्याओं, जमीनी स्तर की आवश्यकताओं और भावी आकांक्षाओं को खुलकर साझा किया. इसमें प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना, जल निकासी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, आजीविका से जुड़ी मांगे, प्रमुख रूप से सामने आयी. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय पहला महिला संवाद रथ का हिस्सा है. जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. महिला संवाद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. साथ ही यह महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी आकांक्षाओं और सुझावों को भी एकत्र कर रहा है. महिला संवाद रथ में ऑडियो एवं वीडियो विजुअल के माध्यम से विशेष रूप से तैयार सामग्री के जरिये योजनाओं की जानकारी दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
