बिना रजिस्ट्रेशन-बीमा के चल रही जुगाड़ गाड़ियां
बिना रजिस्ट्रेशन-बीमा के चल रही जुगाड़ गाड़ियां
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जुगाड़ गाड़ियों का अवैध संचालन आमलोगों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है. ग्रामीण इलाकों से लेकर एनएच-81 व एनएच-31 जैसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर ये जुगाड़ वाहन बेधड़क फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं. इन गाड़ियों के पास न तो रजिस्ट्रेशन है, न बीमा और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र. सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी करते हुए चल रही इन जुगाड़ गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही है. खुला इंजन, कमजोर ब्रेक सिस्टम और बिना नंबर प्लेट के वाहन किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं. कई स्थानों पर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं मजबूरी में इन्हीं असुरक्षित गाड़ियों से सफर कर रहे हैं. हर दिन उनकी जान जोखिम में बनी रहती है. लोगों ने कहा, जुगाड़ गाड़ियों के कारण पहले भी कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं. जिम्मेदार विभागों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते जुगाड़ वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं. हालात ऐसे हैं कि दिनदहाड़े पुलिस चेक पोस्ट और थानों के सामने से भी ये अवैध वाहन बेखौफ होकर गुजर रहे हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि राष्ट्रीय राजमार्गों जैसे अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर इन जुगाड़ गाड़ियों का संचालन नियमों का खुला उल्लंघन है. यदि समय रहते इन पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में कोढ़ा क्षेत्र किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब सघन जांच अभियान चलाकर अवैध जुगाड़ गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
