राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 7:55 PM

बरारी युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती सेमापुर बाजार स्थित एक कोचिंग में बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शांति जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. युवा दिवस कार्यक्रम में शांति जायसवाल ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के विचारों व कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद के विचार, व्यक्तित्व आज भी युवा शक्ति को नई ऊर्जा आत्मविश्वास राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देते है. उन्होंने सभी बच्चों, युवाओं से आग्रह किया की हमें स्वामी विवेकानंद कि जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. कक्षा दस के मेधावी छात्र दिव्या, लक्ष्मी, तन्नु कुमारी, उज्जवला, राधिका कुमारी एवं कक्षा 12 के मेधावी छात्र सुरज कुमार, मिथिलेश, प्रिया दास, प्रीति कुमारी, तमन्ना कुमारी, रोहित कुमार को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है