प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया के साथ बैठक की

प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया के साथ बैठक की

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 7:58 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के बीपीआरओ कार्यालय परिसर में पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुखिया के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की गयी. जिसमें प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के विभिन्न योजनाओं से संबंधित विकास कार्यों में प्रगति और शीतलता को लेकर समीक्षा किया गया. सभी पंचायतों का सभी तरह के पंजी को संधारण करने के लिए सभी संबंधित स्टाफ को सख्त निर्देश दिया गया. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह काठघर पंचायत के मुखिया शिव नारायण यादव, उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, सचिव तनवीर अहमद, मुखिया प्रतिनिधि जहांगीर आलम, प्रमोद कुमार मेहता, प्रमोद कुमार सिंह, प्रधान लेखपाल अमन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है