दिन में लगातार दूसरे दिन भी खिली धूप, ठंड से लोगों को मिली राहत

दिन में लगातार दूसरे दिन भी खिली धूप, ठंड से लोगों को मिली राहत

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 7:57 PM

कटिहार बढ़ती ठंड के बीच पिछले दो दिनों से निकल रही धूप ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सुबह की शुरुआत अभी भी ठिठुरन व कोहरे के साथ हो रही है. लेकिन देर सुबह से दोपहर तक खिली धूप में गर्माहट का साफ एहसास हो रहा है. लंबे समय से कड़ाके की ठंड से परेशान लोग अब धूप निकलते ही खुले स्थानों पर बैठकर धूप सेंकते नजर आ रहे हैं. जिससे दैनिक कार्यों में भी पहले की तुलना में बेहतर महसूस कर रहे हैं. धूप निकलने का असर तापमान पर भी सीधा दिखाई दे रहा है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक तापमान इसी दायरे में बने रहने की संभावना है. हालांकि सुबह और देर शाम ठंड का असर अभी भी बरकरार रहने वाला है. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. सुबह के समय कोहरे की चादर से ढके दिन की शुरुआत होती है. लेकिन जैसे ही सूर्य निकलता है. वातावरण में बदलाव साफ महसूस किया जा रहा है. मौसम में आये इस हल्के सुकून का असर सीधे बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण जो दुकानें समय से पहले बंद हो जाती थी. वे अब धीरे-धीरे अपने पुराने टाइम टेबल पर लौट रही हैं. शाम के समय बाजारों में फिर से रौनक नजर आने लगी है. ठंड अभी पूरी तरह जाने के मूड में नहीं है. लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच दो दिनों से लगातार सूर्य के दर्शन होना लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है