फलका में सात केन्द्रों पर वस्तानिया की हो रही परीक्षा

फलका में सात केन्द्रों पर वस्तानिया की हो रही परीक्षा

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 7:49 PM

फलका बिहार मदरसा बोर्ड पटना की ओर से आयोजित वस्तानिया परीक्षा रविवार से प्रखंड के सात केन्द्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है. सोमवार क़ो मदरसा समीम अख्तरुल उलूम इस्लामपुर भरसिया में 120 छात्र-छात्राएं, मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन रेती टोला में सतरह बच्चे जामिया शरीफिया दयालपुर 55 बच्चे, मोरसंडा मदरसा में 60 बच्चे ने शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा दिया. ओस्मानिया मदरसा फलका, पोठिया मदरसा, मोहमनगर राजधानी मदरसा में भी परीक्षा केंद्र बनाया है. मदरसा के हेड मुदार्रीस तारिक जमील ने बताया की वस्तानिया की परीक्षा 11 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है