ऊर्जा क्षेत्र में व्यवसाय की तकनीक की दी जानकारी

ऊर्जा क्षेत्र में व्यवसाय की तकनीक की दी जानकारी

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 8:00 PM

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केइसी में नौ दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित कटिहार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जनवरी से प्रारंभ होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा किया जा रहा है. जो कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है. यह कार्यक्रम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के संरक्षण में संचालित होगा. डॉ अनिल कुमार गुप्ता, ज्योत्स्ना शरन, सुमन कुमार के अनुसार प्रशिक्षण का मुख्य विषय नए उद्यमियों एवं विक्रेताओं के लिए सोलर उद्यमिता है. जिसका उद्देश्य युवाओं, स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों एवं संभावित उद्यमियों को सौर ऊर्जा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसरों, तकनीकी जानकारी, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से अवगत कराना है. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सोलर रूफटॉप सिस्टम, परियोजना प्रबंधन, विपणन रणनीतियां, सरकारी सब्सिडी, उद्यम स्थापना से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जायेगी. प्रशिक्षण से क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, डॉ सोनाली शीतल, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, संजय प्रसाद, मेयारूल इस्लाम, समस्त फैकल्टी, ज्योत्स्ना शरन, सुमन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है