महिला संवाद: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं हो रही है लाभान्वित
महिला संवाद: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं हो रही है लाभान्वित
– 36 कार्यक्रम में 8014 महिलाओं ने दी भागीदारी कटिहार पिछले दो दशकों में बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के विकास व सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां लागू की गयी है. इन पहलुओं की समीक्षा करने और महिलाओं की आकांक्षाओं को जानने के उद्देश्य से जिले में इन दिनों महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के कुल 36 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 8014 महिलाएं भाग ली है. इस कार्यक्रम में महिलाओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा लीफलेट के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाएं से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि समाज में व्याप्त अधिकांश कुरीतियों से महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित होती है. इस पृष्ठभूमि में बिहार सरकार द्वारा पांच अप्रैल 2016 से संपूर्ण राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी है. राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए दो अक्तूबर 2017 से बाल विवाह एवं तेज प्रथा को समाप्त करने को व्यापक जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गयी है. जिसमें महिलाएं भी पूर्णतः हिस्सा लेकर इसे काफी हद तक कामयाब करने में सफलता हासिल की है. इस पहल का साकारात्मक परिणाम भी आया. मसलन महिला हिंसा में अभूतपूर्व कमी आयी है. बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर महिलाएं सजग हुई है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना सहित महिलाओं व लड़कियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. संवाद कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों की सराहना की. कई महिलाओं ने कहा कि समूह के माध्यम से हमें पैसे लेनदेन में सुविधा हुई है. कुछ महिलाओं ने कहा कि सरकार के प्रोत्साहन के कारण लड़कियों को पढ़ने में बहुत सहयोग मिला है तथा महिलाओं को शिक्षा एवं नौकरी में जाकर देख खुशी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
