बिहार में डायन-टोना के शक में दो लोगों को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Bihar News: कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में अफवाह के आधार पर भीड़ ने दो लोगों को डायन-टोना का आरोप लगाकर बिजली के खंभे से बांध दिया। दोनों की बेरहमी से पिटाई कर जबरन मल पिलाया गया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

By Anshuman Parashar | August 14, 2025 6:20 PM

Bihar News: बिहार में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर-4 में सोमवार की सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई. यहां अफवाह के आधार पर ग्रामीणों ने दो लोगों उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल पर जादू-टोना और भूत भगाने का शक जताया. आरोप लगाते हुए भीड़ ने दोनों को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया, बेरहमी से पिटाई की और जबरन मल पिला दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जो इलाके में तेजी से वायरल हो गया. वीडियो की खबर मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

मरघिया निवासी पीड़ित उमेश मंडल ने बरारी थाना में आवेदन देकर बताया कि सोमवार सुबह वह मोहम्मद नगर (रामपुर, यूपी) निवासी मोहम्मद इकबाल के साथ शौच के लिए बांध की ओर जा रहे थे. इस दौरान गांव के हीरो मंडल, रूपेश मंडल, घनो देवी और पचिया देवी ने उन्हें पकड़ लिया और जादू-टोना का आरोप लगाकर बिजली के पोल में बांधकर मारपीट की. इसके बाद गंदगी पिलाकर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मरघिया में छापेमारी की. बरारी थाना के पुअनि छोटू कुमार ने आरोपित रूपेश मंडल और हीरो मंडल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की अमानवीय हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

Also Read: रिश्वत लेकर शराब तस्कर को छोड़ा, बिहार में दो दारोगा पर गिरी गाज