जदयू के व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ जिला सचिव बने विजय
जदयू के व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ जिला सचिव बने विजय
आबादपुर जदयू नेता विजय साह को पार्टी के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का कटिहार जिला सचिव मनोनित किये जाने पर बारसोई प्रखंड क्षेत्र के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी के नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे. विजय ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है. उस पर सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करेंगे. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निरंजन पोद्दार, बिहार प्रदेश महासचिव रौशन अग्रवाल को साधुवाद दिया है. बधाई देने वालों में पार्टी नेता लक्ष्मण नुनिया, तिलक साह, प्रणय साह, अलीमुद्दीन, अब्दुल जब्बार, किशोर चौधरी, मुनीम चौधरी, विनोद भारती, गौतम मोदक, सादल दास, लखन दास, अब्दुल मालेक मुख्य रूप से शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
