एसडीपीओ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया

एसडीपीओ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:07 PM

कोढ़ा थाना क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने व कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसडीपीओ (टू) धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान थाना क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर संचालित किया गया. एनएच-31 के गेड़ाबाड़ी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गयी. इस दौरान वाहन चालकों के लाइसेंस, बीमा, रोड टैक्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र व सीट बेल्ट की जांच की गयी. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गयी. वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और अपराध पर नियंत्रण करना है. अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है